डेंगू प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर मालवा -राज्य शासन निर्देशन एवं कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह जुलाई को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। डेंगू निरोधक माह के प्रथम दिवस आज एक जुलाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक प्रचार-प्रसार रथ को जन-जागरूकता के लिए रवाना किया गया। रथ को प्रभारी मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांवों में भ्रमण के लिए रवाना किया गया। यह रथ विगत वर्षो के डेंगू प्रभावित गाँवो में लोगो को डेंगू, चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरो से बचाव के लिए जागरूक करेगा। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, जिला मिडिया अधिकारी आर.सी.इरवार एवं स्थ नीय कार्यालय के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे ।
विदित हो कि डेंगु एक बुखार है जो डेन नामक वायरस से होता है। ये डेन – 1, डे-2, एडेन- 3, एवं डेन-4 प्रकार का होता है। यह वायरस अक्सर वर्षा ऋतु से सक्रिय रहकर शरद ऋतु एक एडीज मच्छर की सहायता से फैलता है। यह दिन के समय काटती है। डेंगू का फैलाव एडीज नामक संक्रमित मादा मच्छर से होता हैं, यह मच्छर काले रंग का होता हैं एवं सफेद धब्बे होते हैं । जब मादा एडीज मच्छर रोगी व्यक्ति को काटती हैं तो खून से वायरस को ले लेती हैं। ऐसा संक्रमित मच्छर जब किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता हैं तो मनुष्य के शरीर में वायरस प्रवेश कर जाते है। इस प्रकार यह चक्र चलता रहता है। यह मच्छर घरों में साफ पानी से भरे कंटेनर जैसे कूलर, सीमेन्ट की टंकियाँ, अंडर ग्राउण्ड टैंक, बैरल, टायर, लेट्रिन में रखे मटके, बाल्टियाँ, घर कर छतों पर अनुपयोगी सामान, टूटे-फूटे बर्तन, कप, मग, मटके, शीशीयॉ, पॉलीथीन आदि में पानी में पैदा होता है। इसलिये कुलर, सीमेन्ट की टंकिया, मटके आदि को सात दिन में साफ कर सुखाकर उपयोग करें अनावश्यक बरतनों में पानी जमा ना होने दें।
लक्षण
मरीजा को 2 से 7 दिन बुखार आना। सिर दर्द, मांस पेशियों में दर्द, जोड़ो में दर्द, आंखो के आसपास दर्द, खसरा के जैसे चकते/दाने छाती और हाथों में, गंभीर अवस्था में नाक, मसूड़ो, पेट/आंख आदि से खून का रिसाव होता है, ऐसे लक्षण पाये जाने पर जिला चिकित्सालय पर जाकर तुरंत खून की जांच करवाकर उपचार लें।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space