जनसुनवाई में 117 आवेदन प्राप्त
कृपया इस न्यूज को शेयर करें
|
आगर-मालवा-जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें दूर-दराज क्षेत्रों से आए 117 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। संयुक्त कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त करते हुए निराकरण योग्य आवेदनों को मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने हेतु अधिकारियों को सौंपे गए।
जनसुनवाई में रूगनाथ पिता भेरूसिंह ने अतिवृष्टि से कुआ गिर जाने से हुई हानि की क्षतिपूर्ति करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसके द्वारा कृषि भूमि की सिंचाई के लिए सीसी कुएं का निर्माण करवाया गया था, जो विगत दिनां अतिवृष्टि से पूरी तरह गिर गया है। दोबारा कुएं का निर्माण करवाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए।
आवेदक भेरूसिंह बंजारा निवासी चिकली गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि हेतु पंजीयन करवाया है, किन्तु एक किश्त का भुगतान अब तक योजना में नहीं हुआ हैं। योजना का लाभ दिलवाएं।
आवेदक सीताराम निवासी श्रीपतपुरा ने भूमि का कब्जा दिलवाने के लिए आवेदन देकर बताया कि ग्राम डोंगरगांव स्थित भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के आदेश जारी हो जाने के बाद भी अनावेदक द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है, आवेदक केशुराम पिता उदा निवासी सोयतखुर्द ने कृषि भूमि के आने-जाने के बंद रास्ते खुलवाने,बगतबाई निवासी बनोटीकलां ने ग्राम पंचायत सरपंच द्वार उसका मकान तुड़वा देने, राजेश जैन ने निजी दुकान के सामने से अनावेदकों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने, कैलाश सेन निवासी आगर ने आवासीय पट्टा प्रदान करवाने, रामकन्या निवासी बागरीखेड़ा ने बीपीएल का राशन कार्ड बनवाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए।
धुम्रपान नहीं करने हेतु किया जागरूक
जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को धुम्रपान एवं किसी प्रकार का नशा नहीं करने हेतु जागरूक किया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के गेट पर ही आवेदकों द्वारा गुटखा, बीड़ी एवं तम्बाकू को बाहर ही रखवाया गया तथा उन्हें धुम्रपान नहीं करने के लिए जागरूक किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space