एक बार अभिषेक करने पर 1111 शिवलिंग पर होता है अभिषेक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
श्रावण माह में दर्शनों के लिए उमड़ते श्रद्घालु
नलखेड़ा-आगर मालवा जिले के नलखेड़ा तहसील के ग्राम गोंदलमऊ में स्थित एक पुरातन शिव मंदिर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के नाम से प्रसिद्घ है। यहां के शिवलिंग पर ग्यारह सौ ग्यारह शिवलिंगों की आकृतियां उभरी हुई हैं।श्रावण मास में यहां भक्ति की गंगा बहती है। प्रतिदिन सैकड़ों शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का पूजन-अभिषेक करने पहुंचते हैं। नलखेड़ा नगर से दक्षिण दिशा में लगभग 16 किमी दूर ग्राम गोंदलमऊ मे पांडवकालीन शिवमंदिर स्थापित है।क्षेत्र सहित देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आकर आराधना करने वाले भक्तों की खासी भीड़ श्रावण मास में लगी रहती है। यहां स्थापित शिवलिंग राजस्थान की चंद्रभागा नदी किनारे स्थित एक प्रसिद्घ शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग के समान लाल पत्थर का बना हुआ है। इस स्थान पर एक जीर्णशीर्ण मंदिर था, जिसका ग्रामीणजनों द्वारा पुर्ननिर्माण करवाकर एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया है। यहां पर एक बार अभिषेक करने पर 1111 अभिषेक का पुण्य प्राप्त होता है। श्रावण मास में प्रतिदिन भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जाता है।ग्राम गोंदलमऊ में एक विशाल नैसर्गिक तालाब है, जिसका क्षेत्रफल लगभग तीन सौ बीघा से अधिक होगा। इस तालाब से सैकड़ों वर्षो से ग्रामीणजन खेतों में सिंचाई कर रहे है। यह तालाब वर्षाकाल में लबालब भर जाता है, तब यहां का दृश्य बेहद रमणिक दिखाई देता है। कुछ वर्षो पूर्व तालाब के गहरीकरण में सैकड़ो वर्ष पुरानी जैन धर्म की मूर्तिया भी यहां से निकली थी। जिन्हें देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां सैकड़ों वर्ष पूर्व कोई तीर्थ स्थल भी रहा होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space