जिले में वृहद स्तर पर किया गया पौधारोपण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर मालवा-कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार आज मंगलवार को जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। जिले के चारो विकासखंडों के ग्रामों में सेक्टर अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों की उपस्थिति मे वृहद स्तर पर शासकीय भवनों, छात्रवासो एवं खाली पडीं शासकीय भूमि पर पौधारोपण किया गया। अधिकारियो द्वारा ग्राम शत्रुखेड़ी, ननोरा, सालरीया, मेहतपुर, मालनवासा, बेरछाखेड़ी, भंडावत, बापचा, बडौद, जमुनिया,रामाखेड़ी, करकड़िया,आदि गावों में ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव , ग्रामीणों की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space