परिहार फार्म पर एक दिवसीय मिलेट कार्यशाला संपन्न
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर मालवा -ग्राम विनायगा में परिहार एग्रो हर्बल एंड एग्रीबिजनेस फार्म पर मध्य प्रदेश-डे आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले की महिला स्वयं सहायता समूह की एकदिवसीय मिलेट मोटा अनाज पर कार्यशाला आयोजित की गई। विदित हो कि वर्ष 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मिलेटवर्ष घोषित किया गया है। मिलेट मोटा अनाज भोजन के रूप में खाने से बहुत सारी बीमारियों की रोकथाम होती है एवं जमीन की उर्वरा शक्ति भी बनी रहती हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत रापडी मोहन सिंह परिहार एवं विशेष अतिथि उप संचालक कृषि श्री एनबी वर्मा रहे। मध्य प्रदेश आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अभिषेक सिंह, समर्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ राम सिंह ठाकुर, शाली डायरी डेट की जिला प्रबंधक चेतना जी, ग्रामीण जन एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। फार्म पर स्वयं सहायता समूह को सावा, कोदो, कुटकी, रागी आदि बिज के मिनी किट उपलब्ध कराए गए एवं फार्म पर संचालित गतिविधियां जैसे पोषण वाटिका वर्मी कंपोस्ट प्रोसेसिंग यूनिट पौधशाला आदि की जानकारी राष्ट्रीय प्रगतिशील किसान राधेश्याम परिहार द्वारा दी गई। आभार ग्राम पंचायत सचिव सुरेश लोबपना ने माना।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space