जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर-मालवा-जिला पंचायत सीईओ सह अपर कलेक्टर श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग रीना शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यगणों का स्वागत किया गया एवं बैठक के एजेंडे से अवगत कराया गया। इसके पश्चात् विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये मुख्यमंत्री कोविड़-19 बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना एवं स्पॉसरशिप योजना की प्रगति से अवगत कराया गया।
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड सुश्री चाहना शर्मा, द्वारा कार्यालय किशोर न्याय बोर्ड हेतु उपयुक्त शासकीय भवन आवंटित किये जाने हेतु कहा गया। अपर कलेक्टर द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण कार्यालयांं के संचालन हेतु शासकीय भवन अथवा उपयुक्त अशासकीय भवन उपलब्ध करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता एवं जमीनी स्तर पर कार्यरत अमले को बाल विवाह रोकने हेतु सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया। योजना अधिकारी, एवं पर्यवेक्षक समस्त महिला एवं बाल विकास विभाग, को बाल विवाह रोकथाम अंतर्गत जागरूकता गतिविधियॉ संचालित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को स्कूल से ड्राप आउट बालक/बालिकाओं को पुनः शिक्षा से जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं इसकी मॉनिटरिगं किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्यगण, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल संरक्षण एवं चाइल्ड लाईन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में श्रीमती रीना शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space