मतदाता बनना हुआ आसान
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उत्कृष्ट विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आगर-मालवा-मतदाता बनना हुआ आसान, जो युवा 1 अक्टूबर-2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले है मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाये इस हेतु ऑनलाईन पोर्टल डाउनलोड कर घर बैठे फार्म नम्बर 06 भरकर एवं ऑफलाईन में अपने मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन दे सकते है, निर्वाचन आयोग द्वारा एक क्यूआर कोड भी जारी किया है जिसे स्कैन कर फार्म न. 06 डाउनलोड कर उसे भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता हैं। यह बात षुक्रवार को उत्कृष्ठ उ.मा.वि. दरबार कोठी आगर में इलेक्शन लिटरेसी क्लब द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला स्वीप नोडल ओ.पी.विजयवर्गीय ने कहीं ।
इस अवसर पर आयोग से प्राप्त क्यूआरकोड की आकृति भी विद्यार्थियों की सुविधा हेतु स्कूल में चस्पा की गई एवं विद्यार्थियो के प्रष्नां के उत्तर भी श्री विजयवर्गीय ने दिये। इस अवसर पर राज्य स्तरीय मास्टर टै्रनर श्री रजनीष स्वर्णकार, समन्वयक श्री षरद बंसिया, ईएलसी नोडल श्री महेष सोनी, सहित स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space