स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत जिले के शासकीय विद्यालयों में आयोजित हुए भविष्य से भेंट कार्यक्रम
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अधिकारियों, प्रबुद्धजनों एवं सम्मानित व्यक्तियों ने स्कूलों में सुनाएं प्रेरक प्रसंग
आगर मालवा 17 जुलाई/स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत सोमवार को जिले के शासकीय विद्यालयों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला अधिकारी, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों ने प्रेरक के रूप में स्कूलों में पहुंचकर बच्चों का प्रेरक प्रसंग सुनाएं। अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने बच्चों से संवाद कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को उनके लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होकर कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। अधिकारियों ने अपने जीवन के अनुभव भी बच्चों के साथ साझा किए।
सीएम राइज विद्यालय शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर में आयोजित स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी श्रीमती आरजू परिहार ने बच्चो से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य आधुनिक तकनीकी के साथ आगे बढ़ते हुए अपने भविष्य को बेहतर बनाना एवं अपने ज्ञान को परिवेश से जोड़ते हुए निरंतर उन्नति करना होता हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं एवं उनके प्रश्नों का समाधान भी किया एवं विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राइज विद्यालय गुलाना के भवन लोकार्पण का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में प्राचार्य संजीव उपाध्याय ,प्रधानाध्यापक दिलीप उपाध्याय सहित विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space