स्कूल चलें हम अभियान अन्तर्गत कलेक्टर ने मॉडल स्कूल बड़ौद के बच्चों से किया प्रेरक संवाद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिक्षा जीवन का आधार हैं – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह
आगर-मालवा, 17 जुलाई/शिक्षा जीवन का आधार है, शिक्षा से सर्वांगीण विकास होता है, ये विचार स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत मॉडल स्कूल बडौद के आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने व्यक्त किए। कलेक्टर ने बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आकर मन लगाकर पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु प्रेरक संवाद किया। उन्होंने बच्चो से स्कूल चलें हम अभियान के बारे में भी पूछा की अभियान का मुख्य लक्ष्य क्या है? इस पर छात्र-छात्राओं ने जवाब दिया की आज कल अधिकांश गांव में बालिकाएं शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ नही पाती है बीच में ही उनकी पढ़ाई रोक दी जाती है , परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से माता-पिता बच्चो को स्कूल की बजाए व्यवसाय में लगा देते है मुख्यमंत्रीजी का यह अभियान बच्चो और समाज के लिए प्रेरक है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर एवं संस्था के प्राचार्य शंकर सिंह चौहान ने कलेक्टर श्री सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। संस्था की और से विगत वर्ष परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों एवम नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को कलेक्टर महोदय के माध्यम से उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शिवनारायण भिलाला ने प्रेरक प्रसंग एवं गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरजी शर्मा, एडीपीसी दिनेश कुंभकार, एपीसी रजनीश स्वर्णकार, शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य, शालाप्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी, शंभू सिंह एवम विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एपीसी रजनीश स्वर्णकार ने किया एवं आभार संस्था प्राचार्य शंकरसिंह ने माना।
पौधारोपण किया
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने स्कूल चलें हम अभियान अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम उपरान्त मॉडल स्कूल बड़ौद के परिसर में शिक्षकगण एवं बच्चों के साथ पौधारोपण किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space