कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर-मालवा, 20 जुलाई/ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने आईसीयू रूम, ब्लड बैंक, नवजात गहन चिकित्सा इकाई, महिला, पुरूष भर्ती वार्ड, एनआरसी में पहुंचकर स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई व्यवस्था देखी, अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार करवाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए। साथ ही टेंडरकर्ता पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से पेनल्टी लगाकर राशि काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग का महकमा अस्पताल मेंं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएं, किसी को अस्पताल में परेशान नहीं होना पड़े ऐसी व्यवस्था रखें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाईन के संबंध में चर्चा कर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. शशांक सक्सेना, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके सागरिया, डॉ. जेसी परमार, डॉ. आरएल मालवीय, डॉ. कुरील, डॉ नाहटा, डॉ. कृष्णचंद्र, तहसीलदार अनिल कुशवाह, रोगी कल्याण समिति सदस्य सुनील जैन आदि उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space