जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन शाजापुर द्वारा मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य के दोषियों को फांसी की मांग का सौपा ज्ञापन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शाजापुर -जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन शाजापुर द्वारा मणिपुर में कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य के दोषियों को फांसी देने व मणिपुर में शांति बहाली में महामहिम राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को सौपा गया। मंगलवार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि मणिपुर में विगत 83-84 दिनों से हिंसा जारी है इसी माहौल में 19 जुलाई को एक वीडियो सामने आया है जो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में कुकी आदिवासी समुदाय की दो महिलाओं को अमानवीय कृत्य करते हुवे निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाया गयाहै,जो आदिवासी समुदाय के साथ साथ महिलाओं के खिलाफ बढते अत्याचार व असंवेदनाशीलता का प्रमाण है। ज्ञापन में मांग की गई कि महिलाओं के साथ हुवे इस अमानवीय कृत्य के दोषियों को फांसी दी जाए जिससे ऐसे अपराधों को रोका जा सके व पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके। ज्ञापन में मणिपुर में शांति बहाली में मणिपुर सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भी की गई।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान बड़ी संख्या में जयस संगठन के कार्यकर्ता – सुनील भिलाला (जयस जिलाध्यक्ष शाजापुर),देवेंद्र भिलाला जयस जिला प्रभारी शाजापुर),संजय भरड़, लखन तिलावद, देवराज तिलावद, लोकेश भरड़,अभिषेक निपानिया, राजेश रामपुरा मेवासा, अभय रामपुरा मेवासा,अभिषेक रामपुरा मेवासा, मंगल भरड़, सुनील भरड़,नागेश्वर भरड़, अनिल शाजापुर, देवकरण दूधाना, शिवम डंगीचा, विनोद डोकरगाँव, राकेश बेरछा,फूलसिंह बेरछा, रोहित बेरछा, राजेश गेहलोद शाजापुर, संतोष मंडोदा, मनोहर मंडोदा, जीतमल मंडोदा, दुलेसिंह मंडोदा, जगदीश मंडोदा, माखन मंडोदा, हीरालाल मंडोदा,प्रीतम चकखेड़ा, महेश पिपल्यापाल, सचिन रागबेल, विजय रागबेल, रवि रागबेल, ओमप्रकाश भिलाला,माखनसिंह दुपाडा, शिवनारायण दुपाड़ा, राजेश पिपलिया नोलाय,योगेन्द्र रामपुरा मेवासा,चेनसिंह रामपूरा मेवासा,सूरज रामपुरा ,अभिषेक रामपुरा मेवासा,कार्तिक रामपुरा मेवासा,लाखन तिलावद ,दिपक भिलाला तिलावद,कमल भरड़,राहुल भरड़, दिनेश जाईहेड़ा, धीरज तिलावद आदि उपस्थित रहे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space