मध्यप्रदेश_पर्यटन_क्विज प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर-मालवा-मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओें, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगो, कलां, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों, पर्यटन की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से गुरूवार को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर आगर में किया गया। जिसमें शासकीय एवं अशसकीय शालाओं के कक्षा 9वीं से 12 वीं के छात्र/छात्रा ने भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर के मुख्य आतिथ्य एवं डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल, संजय सक्सेना के विशेष आतिथ्य एवं प्रेक्षक पर्यटन विभाग श्री राहुल चौहान की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा मॉं शारदा की पूजन कर किया गया।
प्रथम चरण में जिले के 54 स्कूलों के छात्र/छात्राओं के द्वारा लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल किया गया। जिसमे सर्वश्रेष्ठ 6 टीमां का क्विज के लिए चयन किया गया। जिसमें चयनित 6 टीम अशासकीय विवेकानन्द उत्कृष्ट मावि. सोयतकलां, शा.उ.मा.वि.कानड़, अशासकीय नीलकंठेश्वर कान्वेंट स्कूल आगर, दर्शन सागर उ.मा.वि.सुसनेर, शा.उ.मा.वि.डोंगरगांव एवं शा.सी.एम.राईस स्कूल आगर के नाम की उदघोषणा मुख्य अतिथि द्वारा की गई।
ऑडियो-विडियो विजुअल चक्र के द्वारा क्विज मास्टर श्री दिनेश कुभंकार द्वारा रोचक प्रश्न चयनित टीमों से पूछा गया। जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया गया एवं प्रश्नों के जवाब दिए। कुछ प्रश्न दर्शकों के लिए भी रहे सही जवाब देने पर दर्शकों को भी पुरुस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में शा.उ.मा.वि. डोंगरगांव से पियुष दयाराम मेहर.यक्ष कमलेश पालीवाल, अमन मुकेश मेहर, शा.सी.एम.राइस स्कूल से तरुण मनीष मेहर, दुर्गेश रामगोपाल बैरागी, जतीन मंगलेश शर्मा, शा.कन्या उ.मा.वि.कानड़ से हर्षिता कन्हैया लाल चौहान, ताहजिका समुद्दिन, प्रिया मनोज शर्मा विजेता रहे। इसी प्रकार दर्शन सागर हा.सेके.स्कूल सुसनेर से रितिका नंदलाल जैन, अमन मांगीलाल परमार, नत्या राजेश जैन, विवेकानंद उ.मा.वि.सोयतकलां से प्रणव गोपाल भावसार, सपना अनीत पालीवाल, देवेश शांताराम गुप्ता, नीलकंठेश्वर उ.मा.वि.से जयकुमार मुकेश राठौर,स्नेहा दीपक परीहार, तनमय चंद्रशेखर नागर रहे। सर्वाधिक अंक प्राप्त शा.उ.मा.वि.डोंगरगांव की टीम राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
क्विज में प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3 दिन 2 रात के लिए एवं शेष 3 टीम को 2 दिन 1 रात के लिए म.प्र.पर्यटन विभाग की किसी भी होटल में रुकने एवं वहां घूमने की पात्रता होगी। संचालन श्री शरद बंसिया तथा कार्यक्रम का आभार प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय उपाध्याय ने किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space