17 वां श्री भिलाला ठाकुर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का किया उद्घाटन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल 2024 वार सोमवार को दिन में सम्पन्न होगा
नलखेड़ा- 17वां श्री भिलाला ठाकुर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां बगलामुखी, आदिवासी क्रांतिकारियों तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें अतिथि के रूप में केसर सिंह भिलाला (मंडी सचिव), अध्यक्षता कालू सिंह भिलाला भड़ाभुंजी, राधेश्याम जी सामगीमाणा , पर्वतलाल बडेरा भंडावद, विजय भिलाला (भीमा) पार्षद नलखेड़ा, नवनियुक्त श्री भिलाला ठाकुर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के संरक्षक एडवोकेट दिनेश आस्तवत,अध्यक्ष गोवर्धन भिलाला गुर्जर खेड़ी, कोषाध्यक्ष पूनम चंद भिलाला पड़ाना, सचिव अर्जुन भिलाला पत्रकार नलखेड़ा रहे सभी पदाधिकारियों का पुष्पहार पहन कर का स्वागत किया गया
जिसमें भिलाला समाज के गोविंद जी भिलाला, रवि भिलाला नलखेड़ा, भंवरलाल जी हलवाई,मांगीलाल जी भिलाला पड़ाना, कमलेश पचेटी, गोर्वधन , देवी सिंह भिलाला, करणसिंह भिलाला सेमल खेड़ी, श्री किशन भिलाला खेड़ी, रमेश भिलाला लटूरी ,माखन भिलाला, धर्मेंद भिलाला बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन एवं युवा साथी उपस्थित रहे जानकारी विवाह सम्मेलन मीडिया प्रभारी राहुल भिलाला ने दी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space