कबाड़ी को पुस्तकें ना दे कर, समाज हित के लिये करें त्याग
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पहल का एक कदम आप सभी की ओर से
बकानी -31 मई 24 को सभी कक्षाओ की परीक्षा खत्म हो चुकी हैं। व सभी का परीक्षा परिणाम भी आ चुका। ऐसे में राष्ट्रीय मोदी सेवा समिति द्वारा छात्र- छात्राओं के द्वारा दी गई परीक्षा की पुरानी पुस्तकों को इकट्ठा किया जा रहा हैं। ओर उन्हें मुफ्त में वितरण किया जाएगा। किसी भी छात्र/छात्राओं को आगामी कक्षा की पुरानी किताबे चाहिये तो वह राष्ट्रीय मोदी सेवा समिति के जिला अध्यक्ष समाजसेवी **श्याम कुशवाह** से पुस्तकों को आदान- प्रदान के लिये मिले या जो दानदाता नही आ सकते ऐसे समस्त दानदाता
**7877794666** पर कॉल करें आप के बताये गये पते पर समिति के सदस्य खुद आ कर आप के द्वारा दी गई पुरानी पुस्तकें ले जायेगे।
आप के द्वारा दी गई समस्त किताबे गरीब छात्रों को वितरित की जाएगी। आज भी हमारे समाज मे कई बालक/बालिका महंगी किताबो के आभव में बच्चों का पढ़ना छुड़वा देते हैं। आप के माध्यम से समाज हित मे दी गई किताबे किसी छात्र- छात्रा का भविष्य बना सकती है। आप के सहयोग से किसी मजबूर माता पिता को मदद मिलेगी।
श्याम कुशवाह ने बतलाते हुये कहा की,आप सभी इस बार सस्ते भाव मे कबाड़ी को किताबे ना दे कर हमे दे ताकि मजबूर परिवार और समाज हित को सहयोग मिले। कोई भी छात्र-छात्रा हमारे (जिला संयोजक श्याम कुशवाह) के पास आये और किताबे मुफ्त में ले जायें। श्याम कुशवाह ने समस्त समाज के दानदाताओं से अपील कर पुरानी किताबे मुफ्त में लेने व देने के लिये कदम बढ़ा कर होनहार बच्चों का भविष्य बनायें। आप का एक कदम समाज हित की ओर। जिला संयोजक समाजसेवी श्याम कुशवाह ने सभी से पुस्तकों को दान करने के लिये आग्रह किया
बकानी से कृतिका कुशवाह की रिपोट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space