नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7723830551 , +91 8435741489 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कालापीपल पुलिस की बडी कार्यवाही करीब 10 लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद , 01 आरोपी गिरफ्तार – राष्ट्र धर्म लाइव

कालापीपल पुलिस की बडी कार्यवाही करीब 10 लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद , 01 आरोपी गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

शाजापुर-  पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले मे हो रहे अपराधो पर पूर्णत लगाम लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया जा रहा था।दिनांक 25.05.2024 को फरियादी आशीष पिता शंकर लाल परमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम मांदलाखेडी के द्वारा थाना कालापीपल पर रिपोर्ट लेख करवाई गई की दिनांक 25.05.2024 की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी रूपये चोरी कर जाने की रिपोर्ट पर थाना कालापीपल पर अपराध क्रमांक 252/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

 

दिनांक 27.05.2024 को फरियादी वरेंद्र सिह पिता मोरसिंह राठोड उम्र 49 साल निवासी ग्राम खमलाय के द्वारा थाना कालापीपल पर रिपोर्ट लेख करवाई गई की दिनांक 26.05.2024 की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी रूपये चोरी कर जाने की रिपोर्ट पर थाना कालापीपल पर अपराध क्रमांक 255/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

थाना कालापीपल क्षेत्र मे हाईवे से लगे गांवो मे चोरी की दो बडी वारदाते हुई थी । जिसमे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल जिला शाजापुर के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिंटू कुमार बघेल शुजालपुर के मार्गदर्शन मे थाने पर चोरी के अपराधो पर पूर्णत अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी कालापीपल मनोहर सिंह जगेत के नेत्त्व में टीम गठित की गई थी ।

गठित टीम ने अभियान के दौरान निरन्तर प्रयास कर दिनांक दिनांक 13.06.2024 को आरोपी सचिन पिता राजेंद्र्र उर्फ इंदर कंजर उम्र 30 साल निवासी कंजर डेरा पीपलरावा देवास को गिरफ्तार कर चोरी गए सोने चांदी के जेवरात जप्त कर आरोपी सचिन कंजर को को माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त पुन आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। एवं अन्य फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।

अपराध करने का तरीका – दिन मे गांवो मे घूम फिर कर रेकी करते व रात मे गांव मे चोरी करते

बरामद किया गया माल –

ग्राम मांदलाखेडी

1. 01 सोने का हार

2. 01 सोने का बाजूबन

3. 01 सोने का मंगलसूत्र

4. 02 सोने की अंगूठिया

5. 04 सोने के लोंग

6. 02 जोड चांदी की पायल

7. 02 जोड चांदी की बिछुडी

ग्राम खमलाय

1. एक रानी हार सोने का

2. एक जोडी कान के टापसे सोने

3. एक मंगलसूत्र सोने का मोती समेत

4. एक लेडिस अंगूठी सोने की

5. 03 जोडी पायजब चांदी की

6. एक जोडी कान के झुमके कान के

7. एक अंगूठी सोने की

 

 

 

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भण्डारी , उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे , उनि सुनीता मेवाडा ,सउनि अमित नागर , सउनि मुनेश्वर भगत , सउनि बीएस वास्केल , सउनि बाबूलाल गुजराती , प्रआर शिवराज पटेल , प्रआर विवेक गोस्वामी ,प्र0आर विशाल पटेल , प्रआर करण वर्मा , प्रआर राहुल सिंह , प्रआर विनोद पटेल , प्रआर महेश धपानी , महिला प्र आरक्षक किरण , प्रआर गंगा सिंह , आरक्षक वेदप्रकाश परमार , आरक्षक नयन यादव , आरक्षक सुमित पटेल , आरक्षक अखिलेश , आरक्षक अभिषेक , आरक्षक शेलेंद्र , आरक्षक संजय जावरिया , आरक्षक शिवपाल , आरक्षक राकेश , आरक्षक ओमप्रकाश परमार , महिला आरक्षक नीलम परमार की मुख्य भूमिका रही।

 

शाजापुर से ईश्वर भिलाला की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930