306 लीटर अवैध शराब मय वाहन के जप्त (कुल कीमती 26 लाख 31 हजार 600 रुपये) 2 आरोपी गिरफ्तार, पिपलोन-तनोड़िया पुलिस को मिली सफलता
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर मालवा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
आगर -पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थो की तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेडड़ी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल मालवीय, पिपलोन चौकी प्रभारी सचिन धाकड़, तथा तनोड़िया चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इंदौर-कोटा राजमार्ग पर पुलिस सहायता केन्द्र तनोड़िया के सामने नाकाबंदी कर अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी कपिल पिता जय सिंह चौहान, उम्र 25 वर्ष, निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, कोसली जिला रेवाड़ी, हरियाणा व वेदप्रकाश पिता रामधन सिंह लांबा, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम धरौली, जिला झज्जर, हरियाणा को गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से अवैध शराब मय वाहन टाटा हैरियर कार (क्रमांक HR-43-C-1290) को विधिवत जप्त किया गया ।_
घटना का विवरण
_पुलिस को सुबह करीब 05:00 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक डार्क ग्रे रंग की टाटा हैरियर कार (क्रमांक HR-43-C-1290) कोटा से इंदौर की ओर जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही पिपलोन-तनोड़िया चौकी की पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताई गई कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने भागने का प्रयास किया। तत्पश्चात पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए कार को रोका । कार के अंदर चालक का नाम पता पूछने पर कपिल पिता जय सिंह चौहान, उम्र 25 वर्ष, निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, कोसली जिला रेवाड़ी, हरियाणा का होना बताया व उसके पास में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम वेदप्रकाश पिता रामधन सिंह लांबा, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम धरौली, जिला झज्जर, हरियाणा का होना बताया । कार कि तलाशी के दौरान, कार के बीच वाले सीट में व पीछे वाली डिक्की में हल्के लाल रंग के गत्ते की पेटियां दिखाई दी जिनको खोलकर देखने पर अंग्रेजी शराब जॉनी वाकर रेड लेबल की बोतले होना पायी गयी। कार व अवैध शराब के कार में परिवहन करने का लायसेंस आदि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए । पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (जॉनी वाकर रेड लेबल) विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर मौके पर ही संपूर्ण कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध शराब के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन के संबंध में आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है।
अपराध विवरण
उक्त कार्यवाही पर थाना कोतवाली जिला आगर मालवा में अप.क्रं. 397/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही
जप्ती माल
(1) अवैध अंग्रेजी शराब (जॉनी वॉकर रेड लेबल) की कुल 34 पेटियां (408 बोतल कुल 306 लीटर ) कुल कीमती 11 लाख 1 हजार 600 रुपये ।_
(2) टाटा हैरियर कार (क्रमांक HR-43-C-1290) कुल कीमती 15 लाख रुपए ।
(3) 2 ओप्पो कम्पनी के व 1 रेडमी कम्पनी का मोबाईल कुल 3 मोबाईल कुल कीमती 30,000/- रुपए
कुल जप्त मश्रूका – 26,31,600/- रुपये (छब्बीस लाख इकत्तीस हजार छ: सौ रुपये)
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम
(1) कपिल पिता जय सिंह चौहान, उम्र 25 वर्ष, निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, कोसली जिला रेवाड़ी, हरियाणा ।_
(2) वेदप्रकाश पिता रामधन सिंह लांबा, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम धरौली, जिला झज्जर, हरियाणा ।
सराहनीय भूमिका
यातायात सूबेदार जगदीश यादव, उप निरीक्षक सचिन धाकड़, स.उ.नि सरदार सिंह परमार, प्र.आर. कैलाश मालवीय , प्र.आर. गणेश शर्मा ,आर. राजपाल सिंह, आर. अर्जुन सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस अधीक्षक आगर द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु उचित ईनाम देने की घोषणा की गयी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space