राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कृमि नाशक गोली का सेवन करवाया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नलखेड़ा- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नलखेड़ा विकासखंड के समस्त शासकीय, आशासकीय शालाओ एवं आंगनवाड़ी केंद्रो पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के बालक, बालिकाओं तथा 19 से 49 वर्ष की प्रजनन कालीन महिलाओं को कृमि नाशक गोली का सेवन करवाया आयोजन इस वर्ष 10 सितम्बर अभीयान अंतर्गत लगभग 50 हजार हित ग्राहियों को गोली का सेवन करवाया जों शेष बचे है उनको 13 सितम्बर को माप अप डे पर गोली का सेवन करवाया जावेगा। कृमि नाशक गोली का सेवन समस्त शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा के द्वारा करवाया गया । डॉ विजय यादव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखण्ड में अभियान का शुभारम्भ सीएम राइस स्कूल नलखेड़ा में कियां गया जहाँ संस्था प्राचार्य मनोज चतुर्वेदी द्वारा छात्रों को कृमि नाशक अभियान पर गोली का सेवन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर डॉ उजमा परवीन द्वारा बताया गया कि कृमि भोजन से मिलने वाले पोषक तत्वों को समाप्त कर देती है इसलिये वर्ष में एक बार कृमि नाशक गोली का सेवन करना चाहिये। डॉ श्याम सुन्दर कारपेंटर द्वारा गोली का सेवन करने में बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में बताया। अनुराधा परमार बीसीएम द्वारा कृमि नाशक के लाभ के बारे मे समझाया। जितेंद्र जैन खंड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कृमि का मुख्य कारण अस्वच्छता है इसलिये हमे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सीएल अहीरवार बीईई श्री जगदीश पालीवाल, इमरान खान, सुनील गुर्जर एवं सीएम राइज स्कुल के उप प्राचार्य एस.एल. राठौर, मुकेश चौरसिया, मंगलेश भाटी, आर एल पाठों दिया, प्रमोद शर्मा, श्रेष्ठा चौरसिया, बाबूलाल शर्मा सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space