कलेक्टर-एसपी ने शारदीय नवरात्रि को लेकर माँ बगलामुखी मंदिर का निरीक्षण किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नलखेड़ा- नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध माँ बगुलामुखी मंदिर पहुँचकर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। कलेक्टर-एसपी ने सर्वप्रथम माँ बगुलामुखी के दर्शन किये, तत्पश्चात् माँ बगलामुखी मंदिर में दर्शन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए चाक-चौबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मां बगलामुखी मंदिर पर गर्भ गृह के बाहर से भक्तों को आसानी से दर्शन हो सके इसी को लेकर मां बगलामुखी मंदिर पर नई व्यवस्था की गई है जिसको लेकर भी कलेक्टर के द्वारा निरीक्षण किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम मिलिंद ढोके,तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, एसडीओपी देवनारायण यादव, सीएमओ मुकेश भंवर,कस्बा पटवारी अजय खींची तथा राजस्व कर्मचारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space