वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के संभागीय पदाधिकारी हुए सम्मानित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नीमच – वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के नवनिर्वाचित उज्जैन संभाग के संभाग महामंत्री प्रकाश जी कटारा व मंदसौर जिला महामंत्री जगदीश जी कटारा के नीमच जिले में प्रथम बार आगमन पर जगह-जगह अन्य-अन्य संगठन के पदाधिकारियों व समाज सेवीयो द्वारा सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही संभाग महामंत्री ने अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ द्वारा अगामी समय में झाबुआ जिले में आयोजित होने वाले अधिवेशन की जानकारी से पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए धन संग्रह (सहयोग) राशि की रसीद काटी ओर अगामी समय में झाबुआ जिले में होने वाले अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला पुरुष एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता को अधिवेशन में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई !
इसी कड़ी में वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के उज्जैन संभाग के संभाग महामंत्री प्रकाश कटारा व मंदसौर जिला महामंत्री जगदीश कटारा ने नीमच नगरपालिका एचओ साहब को केसरिया दुपट्टा पहनाया और महिला थाना टी.आई.साहब को भी मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया !
इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के उज्जैन संभाग के संभाग महामंत्री प्रकाश कटारा, मंदसौर जिला महामंत्री जगदीश कटारा,नीमच जिला अध्यक्ष सुरेश सुरावत, उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, सचिव मोहन यादव,भारतीय मजदूर संघ विधुत विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष, सचिव राजमल व्यास, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, केसरिया हिंदू वाहिनी गोरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट,वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, भगवती कौशल, अक्कू राठौर, जयराम दसानी, दिलीप लालवानी, मनोहर केथवास आदि उपस्थित रहे !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space