माता शबरी जयंती पर निकाला भव्य चल समारोह
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शादीपुर से आए अखाड़े की टीम एवं महिला कलश यात्रा रही आकर्षक का केंद्र
चौमा/कानड़ – शबरी जयंती के अवसर पर चौमा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि सुबह 11:00 बजे से शिवतोड़ा मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो पूरे चौमा नगर में भ्रमण कर निकाली गई शोभायात्रा में शादीपुर की अखाड़ा टीम द्वारा आकर्षक कला,डी.जे ,ढोल,अखाड़ा चल रहे थे वह फूलों से सुसज्जित ट्रेक्टर ट्राली में भगवान जय श्री राम लक्ष्मण के साथ शंबरी ट्रेक्टर की झांकी पर सवार थे शोभायात्रा का ग्राम वासी द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया शोभायात्रा सभा स्थल शिवतोड़ा मंदिर प्रांगण में पहुंची ,जहां जनसभा का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वप्रथम मां शबरी के चित्र एवं समाज के महापुरुषों का पूजन अर्चना कर माल्यापर्ण किया गया जिसके पश्चात आयोजक समिति द्वारा अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कु.दिनेश सिंह अस्तावत मां बगलामुखी मंदिर मुख्य पुजारी, कु.महेश भिलाला,ठा.रामेश्वर मंडलोई जयस जिलाध्यक्ष,कु.अर्जुन भिलाला पत्रकार, कु.प्रभुलाल भिलाला पटवारी, ठा.कालूराम भिलाला दुपाड़ा,ठा.रामचरण भिलाला अध्यापक,सीताराम भिलाला अध्यापक,ठा. बालकृष्ण भिलाला अध्यापक,कु.कमल भिलाला,ठा.धनश्याम भिलाला अध्यापक,ठा.जगदीश भिलाला अध्यापक, ठा.राधेश्याम भिलाला कुम्हारिया सम्मेलन सीमित सदस्य,ठा.पर्वत भिलाला ,ठा.कैलाश भिलाला रहें, मुख्य अतिथियों व्दारा समाज सुधार की बारे भी बताया गया।
भिलाला समाज चौमा की आयोजक समिति अध्यक्ष ठा. कालू सिंह भिलाला भड़भुजी,ठा. राधेश्याम भिलाला सामगी माना,ठा.शिवनारायण भिलाला,कु.जितेन्द्र भिलाला सामगी माना ठा.राधेश्याम भिलाला सिया,कु.गोपाल भिलाला सिया ने सभी अतिथियों को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया,वही चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष समाज जन उपस्थित थे बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन एवं आगर, शाजापुर, राजगढ़ जिले के समाज बंधु भी मौजूद रहे समिति द्वारा भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया वही मंच का संचालन ठा.शिवनारायण भिलाला शिक्षक आगर के द्वारा किया गया आभार ठा. राधेश्याम भिलाला सिया वाले ने व्यक्त किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
