डिप्टी कलेक्टर श्री यादव ने शासकीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
निर्धारित समय से पूर्व विद्यालय बंद होने तथा अनुपस्थित रहने पर संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
आगर मालवा-कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशों के पालन में जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग तथा आगामी चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए शाला में स्थित मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं के सत्यापन हेतु डीपीसी सह डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव ने शनिवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय आमला, महुडिया, मोडी, जाख, गैलाना, मोयाखेडा, काशीबर्डिया का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय आमला दोपहर 03ः00 बजे तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोयाखेड़ा 03ः40 बजे एवं काशीबर्डिया दोपहर 03ः50 बजे बंद पाया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री यादव ने मौका पंचनामा बनाकर उक्त संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देश दिए। माध्यमिक विद्यालय महुडिया देव के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में एक शिक्षक उपस्थित बाकी सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोडी में दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तथा एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाख एवं गैलाना व्यवस्थित संचालित होना पाया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री यादव ने अनुपस्थित शिक्षकों एवं संस्था प्रमुख के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
डिप्टी कलेक्टर श्री यादव ने अपने भ्रमण के दौरान शाला परिसर में संचालित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं देखी तथा जो कमियां पाई गई उन्हें दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान एपीसी श्री अनिल कुमार दामके भी साथ रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space