पुलिस भर्ती-2023 हेतु बालिकाओं का दिया जाए निःशुल्क प्रशिक्षण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर-मालवा-पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अन्तर्गत आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2023 की तैयारी हेतु जिले में निवासरत बालिकाओं एवं महिलाओं को लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली बालिकाएंँ कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय आगर के रूम क्रमांक 222 में अथवा अधीक्षक, महिला एवं बाल विकास श्री सुभाष गवई से मोबा. नम्बर 9977088803 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकती है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस आरक्षक परीक्षा की तैयारी हेतु प्रथम चरण में लिखित परीक्षा (हिन्दी भाषा में बहु विकल्पनीय प्रश्न एवं द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु 01 माह तक निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें पुलिस आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने वाली बालिकायें / महिलायें जिन्होने निर्धारित अर्हता पूर्ण कर ऑनलाईन आवेदन किया हैं, वे सम्मिलित हो सकती है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space