शहर में मुख्य चौराहों व क्षेत्र में भ्रमण कर थाना मोबाइल, डायल 100 सहित शहर के गश्त पॉइंट्स को चेक किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस अधीक्षक ने गत रात्री में किया थाना सोयत का औचक निरीक्षण
सोयतकला-दिनांक 12 जून 2024 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा थाना सोयत का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस स्टॉफ से चर्चा की। थाने पर मौजूद विवेचकों को पेंडिंग शिकायत, अपराध, चालान आदि का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। थाने के रिकॉर्ड रूम, हवालात, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। थाने के अपराध, जप्ती, मालखाना आदि रजिस्टर चेक कर थाना मुंशी को सभी रजिस्टर अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया। स्टॉफ को निर्देशित किया कि छोटी सी घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें। पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये। कार्यवाही में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। साथ ही क्षेत्र के सक्रिय असामाजिक तत्वों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। जिन्होंने बंधपत्र का उल्लंघन किया है उन सभी के विरूद्ध 122 द.प्र.स. के तहत कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरी. यशवंत गायकवाड़ , सउनि राम प्रकाश पुष्पद व अन्य पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा। बाद क्षैत्र में तैनात एफआरवी (डॉयल 100) को चेक किया गया। ड्यूटी में तैनात स्टॉफ को रात के समय पर अलर्ट मोड पर रहने, मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए संदिग्ध लोगों की रोक टोक करने, रात में घूमने वाले लोगों से पूछताछ करने, डॉयल 100 पर आने वाली इवेंट को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। बाद सोयत शहर में भ्रमण कर थाना मोबाइल, गश्त अधिकारियों को चेक किया गया। उन्होंने रात्रि गश्त अधिकारियों एवं चीता पार्टी को गश्त में सक्रिय रहने, क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए गुंडे, निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों को चेक करने के साथ संवेदनशील स्थानो, धार्मिक स्थलों, बैंक, एटीएम इत्यादि चेक करने हेतु निर्देशित किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space