शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नलखेड़ा-सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा के विद्यार्थियों ने नलखेड़ा से उज्जैन शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी डॉ. सुखदेव बैरागी, डॉ. जितेन्द्र चावरे, डॉ. बलवंत सिंह दांगी, सुश्री सुधा शर्मा, डॉ. जगदीश प्रसाद कुल्मी, प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल. सहित विद्यार्थियों ने विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र के अंतर्गत सुधाकर पाइप फेक्ट्री में पाइप निर्माण की विभिन्न मशीनों से किस प्रकार अलग अलग विधियों द्वारा पाइप निर्माण किया जाता है से संबंधित विस्तृत वर्णन वहा कार्यरत तकनीकी एक्सपर्ट द्वारा समझाया व दिखाया गया भ्रमण कार्यक्रम के अगले क्रम में तारामंडल अंतर्गत विभिन्न ग्रहों की जानकारी थ्रीडी फिल्म के माध्यम से दिखाई गई व चंद्रयान 1, चंद्रयान 2 व 3 तीन की सफलता पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई व राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मानने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही प्राचीन काल में काल गणना के केन्द्र शासकीय जीवाजी वेधशाला पहुंच कर काल गणना, विभिन्न यंत्रों व सूर्य के सापेक्ष ग्रहों की गति से संबंधित जानकारी प्राप्त की ।
यह शैक्षणिक भ्रमण उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के निर्देश मे किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space