नलखेड़ा पुलिस ने एक नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया व इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर मालवा पुलिस का अपहृताओ का दस्तयाबी अभियान अनवरत जारी
नलखेड़ा– अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा व पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले भर में अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नलखेड़ा श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस द्वारा एक अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। व 10,000/- रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।
_*घटना का संक्षिप्त विवरण:*_
थाना नलखेड़ा में फरियादी ने आकर रिपोर्ट दी कि वह ग्राम धन्देडा का निवासी है। उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी, जो अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी, 4 नवंबर 2024 की रात को 12:00 से 5:00 बजे के बीच गायब हो गई। सुबह उठने पर पत्नी ने देखा कि बेटी कमरे में नहीं थी और आसपास तलाशने पर भी कोई पता नहीं चला। फरियादी को संदेह है कि परिचित व्यक्ति तुलसीराम पिता लक्ष्मीनारायण निवासी खेड़ा, सोयत ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है।
*_पुलिस कार्यवाहीः_*
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नलखेड़ा में अप.क्र. 303/24 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई । प्रकरण में अपहर्ता बालिका और संदेही की खोज के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए। प्रारंभिक दिनों से संदेही के मिलने के संभावित स्थानों पर छानबीन, स्थानीय लोगों और संदेही के परिजनों से पूछताछ, तथा अपहर्ता के फोटो दिखाकर तलाश की गई। इसके अलावा, संदेही और अपहर्ता की तलाश हेतु तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया गया। पुलिस टीमों द्वारा विदिशा, कटनी, दरा, कोटा, झालावाड़, रामगंजमंडी और भवानीमंडी जैसे शहरों में संभावित ठिकानों पर तलाश की गई।
मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर नए स्थानों पर संदेही की खोज की गई, जिसमें संदेही के परिजनों एवं नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई। तकनीकी साक्ष्यों का गहन अध्ययन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा भवानीमंडी, राजस्थान में दबिश दी गई जहां अपहर्ता एवं संदेही मिले, अपहर्ता और आरोपी को पुछताछ हेतु पुलिस थाना नलखेड़ा लाया गया। वहीं आज दिनांक 11/11/2024 को अपहर्ता बालिका से पुछताछ की गई जिसके बयान के आधार पर धारा 87,64(1),64(2)(m), 351(3) बीएनएस और 3/4, 51/6, पॉक्सो एक्ट की धारा का इजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता को दस्तयाब कर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई।
_*आरोपी का नामः*_
_1. तुलसीराम पिता लक्ष्मीनारायण सेन उम्र 36 वर्ष निवासी खेड़ा ,सोयत जिला आगर मालवा (म.प्र.)_
*_सराहनीय भूमिकाः_*
उपनिरीक्षक नानूराम बघेल, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक 303 मुकेश दांगी, आरक्षक मेहरबान सिंह दांगी, ग्राम रक्षा समिति राहुल माणा की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरी टीम को पुरस्कृत करने कि घोषणा की गई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space