गुरुकुल कॉन्वेंट स्कूल में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नलखेड़ा- गुरुकुल कॉन्वेंट स्कूल नलखेड़ा में सत्र 2024 25 में संपन्न हुई सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के पुरस्कार वितरण हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में विजेता छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया , साथ ही पिछले सत्र की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत और इससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से 1100- 1100 रुपए के चेक प्रदान किए , साथ ही सत्र 2023 -24 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा वेदिका पिता जगदीश पालीवाल को 11000 रुपए का चेक प्रदान किया गया इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र विवेक सोनी को भी प्रशस्ति पत्र एवं 2100 रूपये का चेक प्रदान किया गया , संभाग स्तर और राज्य स्तर पर चयनित छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड प्रदान की गई ,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार त्रिवेदी , विशेष अतिथि मानसिंह राजपूत पार्षद बड़ागांव , समाजसेवी नटवर सुराणा बड़ागांव रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गोपाल पाटीदार द्वारा की गई, विद्यालय समिति द्वारा अगले वर्ष के लिए भी बोर्ड कक्षाओं में जिला एवं राज्य की प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं के लिए भी पुरस्कार की घोषणा की गई ,कार्यक्रम का संचालन अनिल बैरागी द्वारा किया गया और आभार विद्यालय प्राचार्य कमल किशोर पाटीदार द्वारा व्यक्त किया गया ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
