वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेत जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर-मालवा-भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया जा रहा है। उक्त प्रश्नोत्तरी विकासखंड स्तर से प्रारम्भ होकर राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होगी। प्रश्नोत्तरी का प्रथम चरण विकासखंड स्तर पर 15 जून को आगर मालवा जिले के समस्त विकासखंडों में एक साथ गणमान्यजन की उपस्थिति में आयोजित की गई।
सोमवार को जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान चंदा सिसोदिया एवं ललिता कुमारी की टीम ने हासिल किया। प्रश्नोत्तरी आरबीआई अधिकारीश्री मयंक सेमवाल एवं श्रीमती लेखा लांगड़े, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री अशोक कुमार राठौर , श्री एम के मीना एवं श्री यतेन्द्र कुमार द्वरा समपन्न करवाया गया, जिसमे की वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली, जी-20 आदि से संबन्धित प्रश्न पूछे गए। जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को राज्य स्तर प्रश्नोत्तरी मे भाग लेने के लिए भोपाल भेजा जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space