निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर-मालवा, 19 जुलाई/ जिला आयुष अधिकारी डॉ महेश चन्द्र कंडारिया के निर्देशन में आयुष विभाग आगर द्वारा बुधवार को ग्राम आवर की अर्जुन नगर आंगनवाड़ी में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा द्वारा मरीजां का परीक्षण किया गया एवं श्री जाकिर अंसारी एवं श्री राधेश्याम ने निशुल्क आयुर्वेद औषधि वितरित की गई। शिविर में त्वचा रोग, अम्लपित्त, वातरोग, संधिवात, उदररोग,श्वांस, ज्वर ,अर्श,शिरःशूल, मधुमेह, आदि विभिन्न रोगों के 78 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। शिविर में आयुष क्योर एप्प का प्रचार-प्रसार किया तथा मलेरिया रोग से बचाव हेतु प्रभावी उपाय बताए गए और आयुरक्षा किट भी प्रदान की गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
