कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री गेहलोत ने राजराजेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पौधरोपण किया
शाजापुर -कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने आज शाजापुर पहुंचकर राजराजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मां राजराजेश्वरी मंदिर समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर, तहसीलदार व समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा महामहिम राज्यपाल श्री गेहलोत को मां राजराजेश्वरी का चित्र भी भेंट किया गया। इसके पूर्व राज्यपाल श्री गेहलोत ने स्थानीय लालघाटी स्थित जैन मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। तत्पश्चात उन्होंने स्थानीय रेस्ट हाऊस पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चर्चा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री अशोक नायक, पूर्व विधायक श्री जसवंतसिंह हाड़ा, पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री केशरीमल सांकलिया, श्री विजय बैस, श्री दिनेश शर्मा, श्री संतोष बराड़ा, श्री विजय जोशी, श्री विपुल कसेरा, श्री श्याम टेलर, श्री आशीष नागर, पण्डित श्री अशोक नागर सहित पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड श्री विक्रम मालवीय, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
