सेवानिवृत्त होने पर नगर में जुलूस निकालकर विदाई दी गई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जगह-जगह पुष्प हार पहना कर स्वागत किया गया
नलखेड़ा – तहसील कार्यलय नलखेड़ा में पदस्थ हजारीलाल भिलाला (जमादार) नलखेड़ा के अधिवाषिर्की आयु 31 जुलाई 2023 को पूर्ण होने पर राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा विदाई समारोह नलखेड़ा रेनबसेरा मेंआयोजित किया गया जिसमें विक्रम सिंह उइके राजस्व निरिक्षक, श्रीमति डिंपल उइके राजस्व निरिक्षक एवं समस्त तहसील स्टॉप पटवारीगण शासकीय कर्मचारी अधिकारी एवं समस्त पटवारी गण एवं तहसील के कर्मचारी एवं समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे विदाई समारोह के पश्चात् श्री हजारीलाल भिलाला का नगर में जुलुस निकल कर घर तक छोड़ा गया जगह जगह पुष्पहार, मिठाई खिला का स्वागत किया गया आतिशबाजी व ढोल धमाकों के साथ घर तक जुलूस निकाला गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
