आजादी के अमृतकाल में ’अमृत वाटिका’ में पौधरोपण कर हर घर तिरंगा लगाने की शपथ ली गयी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आगर मालवा -शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर-मालवा में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा मेरी माटी-मेरा देश अंतर्गत ’मिट्टी को नमन और वीरों का वंदन’ करते हुए महाविद्यालय परिसर में अमृत वाटिका विकसित करते हुए लगभग 100 से अधिक पौधे लगाए।शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के के नेतृत्व में महाविद्यालय का स्टॉफ, एनएसएस स्वयंसेवकों व सभी संकाय के विद्यार्थियों ने मिलकर पौधरोपण किया व साथ ही लगाये गए पौधों की परवरिश की शपथ भी ली गयी। प्राचार्य डॉ गुप्ता ने पेड़-पौधों का जीवन में महत्व समझाया। स्वयंसेवकों ने अमृत वाटिका के चारों तरफ तार फेंसिंग कर पौधों में पानी देने हेतु उपयुक्त व्यवस्था की।
मेरी माटी-मेरा देश अंतर्गत 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के प्रत्येक घर-दुकान-प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाने व इस हेतु जनजागरण की भी शपथ ली गयी तथा वीरों को नमन करते हुए राष्ट्र के वीरों के राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण एवं बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर अमृत महोत्सव प्रभारी डॉ आशा सिसौदिया, डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ हंसराज पाटीदार, अनिल पाटीदार, डॉ जयसिंह सागर, डॉ पी एन फागना, डॉ एस पी सिंह, डॉ सुजीता कनारे, पवन गरवाल, श्री परसराम जी सहित छात्र गोपाल, विकास, रामबाबू, ईश्वरसिंह, पूजा और गुनगुन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space