नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7723830551 , +91 8435741489 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , संभागायुक्त उज्जैन डॉ. संजय गोयल ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण – राष्ट्र धर्म लाइव

संभागायुक्त उज्जैन डॉ. संजय गोयल ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

आगर-मालवा -जिला चिकित्सालय में प्रायवेट अस्पतालों से बेहतर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है, जिले की जनता को इन सुविधाओं का जरूरत पड़ने पर भरपूर लाभ लेना चाहिए, यह बात उज्जैन संभागायुक्त डॉ संजय गोयल ने शुक्रवार को आगर-मालवा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कही। संभागायुक्त डॉक्टर गोयल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में 24 घंटे ब्लड बैंक, डिजिटल एक्सरे मशीन, डेंटल एक्सरे मशीन, सिटी स्कैन, उच्च क्वालिटी की पैथोलॉजी लेब, फिजियोथैरेपी सेंटर आदि की सुविधा उपलब्ध है तथा चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था हो रही है।

इसके पूर्व संभागायुक्त डॉ. गोयल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। संभागायुक्त डॉ. गोयल ने पैथोलॉजी लैब, सीएनसी वार्ड, मेल वार्ड, डायलिसिस सेंटर, ब्लड बैंक, आईसीयू वार्ड, सिटी स्कैन सेंटर, फिजियोथैरेपी सेंटर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन को आगामी 10 दिनों में चालू कर मरीजों को सेवाएं देने, अस्पताल में 3 माह की दवाइयों का स्टाफ उपलब्ध रखने, ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें, समस्त वार्ड, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। संभागायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि मरीजों को अस्पताल में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करें, जिससे की वे प्रायवेट अस्पतालों की वजह सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करवाना पसंद करें। आयुष्मान योजना में चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारी परिवारों को 5 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा मुहैया करवाई जाए, आयुष्मान कार्डधारी परिवारों से उपचार के दौरान योजना में चिन्हित अस्पतालों में शुल्क लेने की जानकारी संज्ञान में आने पर उसकी जांच कर कार्रवाई करें। जिला चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर को ट्रेनिंग की आवश्यकता हो तो उन्हें ट्रेनिंग दिलवाई जाए। संभागायुक्त डॉ. गोयल ने मरीजो से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया, उन्होंने शिशु गहन चिकित्सा ईकाई मे उपचाररत बच्चों को देखा एवं उनकी माताओं से चर्चा कर सेवाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, एसडीएम आगर श्री सत्येंद्र बैरवा, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. एस के पालीवाल, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री सुनील जैन, जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031