शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं स्नेहा यात्रा का भव्य स्वागत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नलखेड़ा -स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संयोजक डॉ. सर्वेश व्यास ने बताया कि एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा नलखेड़ा के प्रबंधक मनीष तिवारी द्वारा बैंकिंग गतिविधियों, बैंकिंग क्षेत्र मे रोजगार, स्वरोजगार के क्षेत्र में बैंक की भूमिका, बैंक द्वारा स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु विभिन्न योजनाओं, बैंक द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया,कार्यक्रम में अध्यक्ष उद्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल द्वारा दिया गया , प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे.पी. कुल्मी ने किया एवं आभार डॉ. जितेंद्र चावरे द्वारा माना गया ,प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ,प्रशिक्षण के पश्चात महाविद्यालय में स्नेह यात्रा का आगमन हुआ , जिसका प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल एवं समस्त स्टाफ द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया , यात्रा में पधारे हुए संतो द्वारा ग्रंथपाल महेश कुमार गोयल को महाविद्यालय के ग्रंथालय हेतु श्रीमद्भागवत पुस्तक भेंट की गई ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
