शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न हुआ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में “मूल्य आधारित शिक्षा के उद्देश्य प्रभाव एवं महत्व” विषय पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय वेबीनार हुआ
नलखेड़ा -वेबीनार के प्रारंभ में राष्ट्रीय वेबीनार के संचालक डॉ. सर्वेश व्यास द्वारा विषय परिचय करवाया गया , संस्था के एवं राष्ट्रीय वेबीनार के संरक्षक डॉ. जी. एल. रावल द्वारा समस्त अतिथियों के स्वागत स्वरुप स्वागत उद्बोधन दिया गया ,आगर जिले के अग्रणी महाविद्यालय नेहरू शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं राष्ट्रीय वेबीनार की मुख्य संरक्षक डॉ रेखा गुप्ता द्वारा प्रेरणा उद्बोधन दिया गया ।
वेबीनार के प्रथम विषय विशेषज्ञ वक्त के रूप में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर के डॉ. जगदीश वामन राव खोब्रागड़े का व्याख्यान हुआ ,डॉ. खोब्रागड़े का परिचय महाविद्यालय की आई. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ. प्रेरणा पाठक द्वारा करवाया गया , वेबीनार के द्वितीय विषय विशेषज्ञ वक्ता के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फरीदपुर बरेली के डॉ. रतनलाल द्वारा व्याख्यान दिया गया , डॉ रतनलाल का परिचय राष्ट्रीय वेबीनार के सह-संयोजक प्रो. सुखदेव बैरागी द्वारा करवाया गया , राष्ट्रीय वेबीनार के संयोजक डॉ. जितेंद्र चावर द्वारा समस्त वक्ताओं, प्रतिभागियों एवं समस्त श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया , इस राष्ट्रीय वेबीनार में प्रबुद्ध वर्ग, प्राचार्य, प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, शोधार्थी एवं विद्यार्थी ने आन लाइन 502 पंजीयन करवाया। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत करीब 100 – 100 व्यक्ति आन लाइन के माध्यम से जुड़े। साथ ही महाविद्यालय में लगभग 300 विद्यार्थियों द्वारा प्रिंटेड बोर्ड द्वारा वेबीनार में हिस्सा लिया गया , संस्था के प्राचार्य एवं वेबीनार के संरक्षक डॉ. जी. एल. रावल द्वारा इस सफल आयोजन हेतु समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया ,

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
