अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत जिला इकाई शाजापुर की एक अति महत्वपूर्ण बैठक18/09/2023को रखी गई है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शाजापुर- आदरणीय /सम्मानीय सदस्यगण/अधिवक्तागण वन्दे मातरम, दिनांक 18/9/2023 वार सोमवार को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत जिला इकाई शाजापुर की एक अति महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है जिसमें जिले व नगर के नवीन पदाधिकारियो के दायित्व की घोषणा होगी जिसमें , श्री वाल्मीकि जी शकरगाहे प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मध्यप्रदेश, व श्री उमेश जी यादव अध्यक्ष अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत एवं श्री नारायण प्रसाद जी पाण्डे राष्ट्रीय कार्य परिषद सदस्य अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है कृपया पधार कर हमें अनुग्रहित करें 🙏💐समय दोपहर 2:00 pm बजे से 4:00बजे तक -स्थान वार्ड क्रमांक 2 आदर्श कॉलोनी स्थित दयानंद सरस्वती महाविद्यालय सिटी ऑफिस,M.L.PANDEY & Son’s दयानंद कंपाउंड ए बी रोड शाजापुर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space