लोकदेवता भगवान श्री देवनारायण का जन्मोत्सव मनाया धूमधाम के साथ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नलखेड़ा – अंचलों में भगवान श्री देवनारायण की छठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गई इसी कड़ी में प्रति वर्ष अनुसार तहसील समीपस्थ ग्राम पढ़ाना एवम धंदेड़ा के मध्य अति प्राचीन एवम चमत्कारी श्री देवझरी देवनारायण मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया इस दिन यहां मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय मेले का आयोजन भी होता है मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया एवम भगवान को 56 भोग रामचंद्र कुमरावत नलखेड़ा की और से लगाया गया पंचमी शाम से ही जागरण एवम भजन कीर्तन से एवम अन्य कार्यक्रम का आयोजन होता है गुरुवार सुबह से ही दर्शनों के लिए भक्तो का तांता लग जाता है प्रातः काल से ही भगवान श्री देवनारायण की शोभा यात्रा ग्राम पढ़ाना से प्रारंभ होती हुई संपूर्ण ग्राम में भ्रमण करते हुए ग्राम पढ़ाना एवम धंदेड़ा के मध्य स्तिथ मंदिर प्रांगण में पहुंचती है शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां, घोड़े, ढोल बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भक्तो के साथ मंदिर पहुंची जहा शोभा यात्रा का स्वागत मुख्य पुजारी कैलाश राठौर के द्वारा किया गया मंदिर की अति प्राचीन परंपरा अनुसार मक्के की राबड़ी का भोग महाप्रसाद के रूप में भक्तो को वितरण किया गया दोपहर् के समय भगवान देवनारायण की प्रतिमा के सामने ध्वजा चढ़ाई गई उसके बाद भगवान देवनारायण की आरती कर प्रसाद वितरण की गई इस दौरान बड़ी संख्या में लोग दर्शन आरती करने पहुंचे मुख्य पुजारी से चर्चा के दौरान बताया की प्रत्येक शनिवार के दिन साईटका पथरी से सम्बन्धित रोगो का उपचार भी श्री भुणा जी की कृपा से किया जाता है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space