नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7723830551 , +91 8435741489 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , परमात्मा के साथ सिद्धि तप के 28 आराधको की भव्य शोभायात्रा निकली – राष्ट्र धर्म लाइव

परमात्मा के साथ सिद्धि तप के 28 आराधको की भव्य शोभायात्रा निकली

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊


नलखेड़ा-स्थानीय श्वेतांबर जैन समाज में चल रहे पर्युषण पर्व के समापन पर परमात्मा की रथ यात्रा के साथ समाज में चल रही विभिन्न तपस्या के तपस्वीयो की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई,स्थानीय श्वेतांबर जैन समाज के चल रहे चातुर्मास के दौरान पपू साध्वी श्री मौनांगप्रिया श्रीजी मसा एवं पपू साध्वी श्री दिव्यांगप्रिया श्रीजी मसा आदि ठाणा -5 की प्रेरणा एवं पावन निश्रा में विभिन्न धर्म आराधना सानंद संपन्न हुई। तपस्या की लड़ी में समाज के 28 आराधको द्वारा 45 दिवसीय सिद्धि तप की तपस्या की गई। आराधना में समाज की महिलाओं, युवाओं के साथ नन्ही-नन्ही बालिकाओं द्वारा भी तपस्या की गई। सिद्धि तप की इस तपस्या में सभी आराधको द्वारा 45 दिवस में 36 दिवस तक उपवास की तपस्या की गई। 13 तपस्वीयों द्वारा लघु शांति तप की तपस्या की गई।
समाज में हुई विभिन्न तपस्याओं के निमित जैन समाज द्वारा गुरुवार को प्रातः 9 बजे सागर विद्या निकेतन से परमात्मा की भव्य रथयात्रा नगर में निकाली गई। जिसमें परमात्मा को कलात्मक रथ में विराजित कर निकाला गया।

रथयात्रा में दो गजराज,पांच सफेद अश्व एवं 25 बग्गी भी शामिल रही। जिस पर विभिन्न तपस्या के तपस्वीयो को बैठाकर यात्रा में शामिल किया गया। प्रमुख मार्गों से होती हुई रथयात्रा चौधरी गार्डन पहुंची जहाँ पर सभी सिद्धि तप के तपस्वियों का बहुमान व पारणे का कार्यक्रम हुआ।
शोभायात्रा में गजराज व बग्गियों में बैठे तपस्वी सभी का अभिवादन करते चल रहे थे। वही ढोलक की थाप पर युवा थिरकते चल रहे थे।
चौधरी गार्डन पर सभी तपस्वियों का एक भव्य समारोह में बहुमान किया गया। वही तपस्वियों का पारणा करवाया गया।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजनों के साथ ही विभिन्न स्थानों से आये श्रीसंघ सदस्य, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031