अवैध शराब के विरुद्ध आगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
06 पेटी देशी प्लेन मदिरा व 10 पेटी बीयर (लेमोण्ड कंपनी) किमती 57 हजार रूपये की अवैध शराब जप्त कर की कार्यवाही
आगर-मालवा-आगमी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर आगर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थो की तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेडड़ी एवं अनुविभागीय अधिकारी आगर के मार्गदर्शन में कोतवाली आगर थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बादल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।_
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
_दिनांक 01 नवम्बर 2023 को आगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आक्या के खेत जंगल में पीर गुराड़िया रोड़ पर खाल के पास बनी बास टापरी में शांतिलाल पिता भैरूसिंह यादव निवासी ग्राम आक्या ने अवैध शराब रखी है । सूचना की तस्दीक हेतु थाना आगर से पुलिस की एक टीम मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँची । शांतिलाल यादव के खेत पर तलाश करते देशी प्लेन शराब की छः पेटिया (प्रत्येक में 50-50 क्वाटर) व लेमोण्ड कंपनी की बीयर की दस पेटिया (प्रत्येक में 24-24 बीयर) मिली, पुलिस द्वारा मौके पर से अवैध शराब विधिवत जप्त कर शांतिलाल यादव के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।_
*अपराध विवरणः-*
_उक्त कार्यवाही पर थाना कोतवाली आगर पर अप.क्रं. 725/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।_
जप्ती मालः-
1. _06 पेटी अवैध देशी प्लेन मदिरा व 10 पेटी बीयर (लेमोण्ड कंपनी) कुल किमती 57 हजार रूपये ।_
*सराहनीय भूमिकाः-*
_निरीक्षक गगन बादल, सउनि दरबारसिंह जादौन, प्र.आर. 192 धर्मेन्द्र बोरासी, प्र.आर. 179 कृष्णानंद यादव, प्र.आर.150 महेश पाटीदार, आर. 265 वीरेंद्र पांचाल, सैनिक 1066 बालंचद्र की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
