शासकीय महाविद्यालय मे हुआ रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नलखेड़ा- स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नलखेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संस्था के प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल, डॉ जगदीश प्रसाद कुल्मी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नलखेड़ा से पधारे विजेंद्र पारेकर, आयुष राठौर, नितेश पाटीदार, दीपा अंबुलकर एवं भावना राठौर द्वारा माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया , स्वागत भाषण श्री अनिल प्रजापति द्वारा दिया गया ,कार्यक्रम का परिचय श्री महेंद्र प्रताप गुजराती द्वारा दिया गया ,रक्त परीक्षण शिविर की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नलखेड़ा के विजेंद्र पारेकर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई ,अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. जी. एल. रावल द्वारा बच्चों को रक्त परीक्षण एवं रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया एवं समाज में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया ,इस अवसर पर महाविद्यालय लगभग 155 विद्यार्थियों ने रक्त परीक्षण करवाया , कार्यक्रम का संचालन डॉ. सर्वेश व्यास द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. जितेंद्र चावरे द्वारा माना गया l इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space